बदायूँ पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हुए समलित

in #budaun3 years ago

पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव जनपद बदायूँ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए, इसके अंतर्गत समाजवादी महिला सभा की प्रदेश
सचिव इंदु सक्सेना के पुत्र के विवाहोपरांत, मनोज यादव के भाई के
विवाहोपरांत उनके आवास पर जाकर बधाई व आशीर्वाद दिया तथा कस्बा ककराला में आयोजित रोज़ा अफ्तार के कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर मा0 धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैं अपनी तथा अपनी पार्टी की ओर से नव दंपत्ति को बधाई देता हूँ व इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ, उन्होंने ककराला में रोज़ा अफ्तार के बाद कहा कि इस तरह के कार्यकर्मों में सभी धर्म के लोगों के सम्मिलित होने से समाज मे सदभाव, धर्मनिरपेक्षता व आपसी मेलजोल की भावना को बढ़ावा मिलता है समाजवादी पार्टी ने सदैव ही गंगा जमुनी परम्परा को आगे बढ़ाने का काम किया है तथा समाज के व्याप्त विषमताओं,वैमनस्य व नफरत को समाप्त करने के लिये संघर्ष किया है। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये हर सम्भव
प्रयास करते रहेंगे।

Sort:  
Loading...

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.25
JST 0.034
BTC 95670.34
ETH 2679.38
SBD 0.69