36 साल बड़े अपने गुरु से अफेयर कर चर्चा में आने वाली अभिनेत्री जसलीन अब दोबारा डेट करने लगी हैं

in #bollywood5 years ago

Screenshot_20200726_070515.jpg
हैलो दोस्तो, आपने अभिनेत्री जसलीन का नाम तो जरूर सुना होगा। आखिर इस अभिनेत्री का नाम ना सुनने की कोई वजह भी तो नहीं हैं। यह अभिनेत्री रारों रात पूरे देश में उस समय चर्चा का विषय बन गई जब इस अभिनेत्री ने अपने ही गुरु से अपने अफेयर को स्वीकार किया। इस अभिनेत्री और इस अभिनेत्री के गुरु की उम्र में 35 साल से भी ज्यादा का अंतराल है। फिर आखिर ऐसा कैसे संभव है। खैर देश के बहुचर्चित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में यह अभिनेत्री अपने गुरु के साथ कुछ ज्यादा ही नजर आ रही थी और दोनों की केमिस्ट्री के चर्चे पूरे देश में फ़ैल रहे थे, लेकिन बहुत से लोग तब दंग रह गए जब इस अभिनेत्री ने अपने गुरु से अपने अफेयर को लेकर सच स्वीकार किया और इस अभिनेत्री ने कहा कि प्यार करने की कोई भी उम्र नहीं होती। इसके बाद तो दोनों खुलकर बिग बॉस में बातें करने लगे और घंटों एक दूसरे के साथ बिताने लगे।

Screenshot_20200726_070605.jpg
दोस्तो, हालांकि अब वह अफेयर दूर की बात हो चुका है और अब इस अभिनेत्री और उस गुरु के बीच कोई भी बात नहीं रह गई है। अब इस अभिनेत्री ने अपने लिए एक नया बॉयफ्रेंड ढूंढ़ लिया है और आने नए प्रेमी के साथ यह अभिनेत्री काफी खुश है। उसका नाम है अभिजीत। पेशे से यह एक डॉक्टर हैं। जब शादी के बारे में इस अभिनेत्री से बात की गई तो इस अभिनेत्री ने कहा कि फिलहाल शादी करने का हमारा कोई भी प्लान नहीं हैं और मैं एक दो साल अपने काम पर ही ध्यान दे रही हूं। कमाल की बात यह है कि इस अभिनेत्री ने बताया कि इस अभिनेत्री और अभिजीत की मुलाकात इस अभिनेत्री के उसी गुरु ने करवाई थी।
इस अभिनेत्री ने बताया कि हम पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और हम दोनों ही अब एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं।

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 95924.26
ETH 2810.51
SBD 0.67