Govinda ji ki new film FryDay Ka trailer Lunch ho gaya aaiye jante hai film se judi kuch jankaristeemCreated with Sketch.

in #bollywood6 years ago (edited)

गोविंदा जी की नई फिल्म कॉमेडी ड्रामा पर आधारित फ्राइडे का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
गोविंदा की फिर से अपने जीवन में एक बार कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए बॉलीवुड में फिर से वापसी कर रहे हैं.
और उनकी फिल्म "फ्राइडे' एक ड्रामेटिक कॉमेडी फिल्म है//
3.png

और इस बार उन्होंने अपनी बहुत ही मेहनत से और बहुत ही अच्छे अंदाज में वापसी की है! उनके को-स्टार उनके जो साथी हैं फ्राइडे में वह वरुण शर्मा जी हैं!
4.png

जिन्होंने गोविंदा जी के साले का किरदार निभाया है!
जो कि एक असफल सेल्समैन भी उसमें बने हुए हैं!
गोविंदा जी का जो रोल है वह एक थिएटर आर्टिस्ट जिनका दूसरी लड़की से अफेयर चल रहा होता है !
पत्नी के घर से जाने पर गर्लफ्रेंड पहुंच जाती है!
2.png
लेकिन कुछ ही देर में उनका साला भी वहीं पर पहुंच जाता है ऐसा उनके ट्रेलर में दिखाई पड़ा है ! कहानी में बहुत ही कॉमिक है बहुत ही कॉमेडी अंदाज में गोविंदा जी ने इसको पर्दे पर उतारने की कोशिश की है!
उम्मीद करते हैं गोविंदा जी की फिल्म फिर से उनके जीवन को वापस फिल्मी करियर में उतारने के लिए सफल कारगर साबित हो!
गोविंदा जी की इस फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी पंच से भरे कुछ विशेष डायलॉग है!
3.png
जो वह दर्शकों को हंसाने के लिए मजबूर कर ही देते हैं कॉमिक टाइमिंग हमेशा से अच्छी रही है और उनकी डायलॉग डिलीवरी तो सभी लोग जानते हैं jo बहुत ही अच्छी है और बता दें कि
निर्देशक अभिषेक डोगरा की फिल्म फ्राइडे में गोविंदा और वरुण शर्मा जी के अलावा और भी कलाकार है जैसे संजय मिश्रा जी हो गए और बृजेंद्र काला जी हो गए जैसे बेहतरीन कलाकार उसमें नजर आएंगे

फिल्म जल्दी मई 2018 में रिलीज होनी थी लेकिन अब इसे अक्टूबर 12 को रिलीजिंग डेट दी गई है और फिल्मों से संबंधित और जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं और

कमेंट के माध्यम से आप अपनी राय हमें बता सकते हैं

Sort:  

Upvote and follow me, I have Upvoted and followed you

Congratulations @richboy! You have completed the following achievement on the Steem blockchain and have been rewarded with new badge(s) :

Award for the number of upvotes

Click on the badge to view your Board of Honor.
If you no longer want to receive notifications, reply to this comment with the word STOP

Do not miss the last post from @steemitboard:

SteemitBoard - Witness Update

You can upvote this notification to help all Steemit users. Learn why here!

thank you

Coin Marketplace

STEEM 0.25
TRX 0.22
JST 0.037
BTC 92248.50
ETH 3026.74
SBD 6.46