रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल में बॉबी देओल एक सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आए हैं।

in #bollywoodlast year

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल में बॉबी देओल एक सरप्राइज पैकेज की तरह सामने आए हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में बॉबी देओल बड़े शानदार अंदाज में नजर आए हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में बॉबी और रणबीर कपूर के बीच हाथापाई का भी एक दृश्य दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि यह हिंदी सिनेमा इतिहास के सबसे बेहतरीन फाइट सीन में से एक होगा। यही नहीं इस फीट की कुल लेंथ 40 मिनट से भी ऊपर की होने जा रही है। जिस किसी ने भी इस क्लाइमैक्स के बारे में सुना है तब सभी लोग बहुत ही बेसब्री के साथ इस फिल्म के रिलीज होने की प्रतीक्षा करने लगे हैं। खुद बॉबी देओल भी इस फिल्म में काम करने के बाद बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Posted using SteemPro Mobile

Coin Marketplace

STEEM 0.22
TRX 0.26
JST 0.039
BTC 99024.83
ETH 3475.09
USDT 1.00
SBD 3.20