अगस्त नंदा के डेब्यू "द अर्चीज"

in #bollywoodlast year

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त नंदा ने "द अर्चीज" फिल्म से डेब्यू कर लिया हैं। अगस्त नंदा के डेब्यू से पूरा बच्चन परिवार इन दिनों काफी खुश हैं। और हाल ही में अगस्त की फिल्म "द अर्चीज" के स्क्रीनिंग पर पूरा बच्चन परिवार एकसाथ शामिल भी हुए थे। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी "द अर्चीज" रिलीज होने के बाद पब्लिक के तरफ से रिएक्शन भी आ रहा हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इसपर रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच अगस्त नंदा के मामा अभिषेक बच्चन और मामी ऐश्वर्या बच्छन ने भी फिल्म पर रिएक्शन दिया हैं। अगस्त नंदा की फिल्म "द अर्चीज" पर रिएक्शन देते हुए जहां मामा अभिषेक ने कहा "यह फिल्म हमें समय में पीछे ले गया। सभी ने आर्चीज को पढ़ने के लिए समूह बनाया और हमें अपनी युवावस्था में वापस ले जाया गया।'' तो वहीं मामी ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा "पूरी टीम को अद्भुत और बहुत-बहुत बधाई।"
#AishwaryaRaiBachchan #AgastyaNanda #AbhishekBachchan #BollywoodGossip

Posted using SteemPro Mobile

Coin Marketplace

STEEM 0.18
TRX 0.23
JST 0.033
BTC 95905.01
ETH 2618.66
USDT 1.00
SBD 5.33