नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

in #blog7 years ago

भारत माँ को जो करना नमन छोड़ दे,
उससे कह दो कि मेरा वतन छोड़ दे.
305b07672dc72c05e9083779136dc282.jpg
गर्मी तो सिर्फ AC वालों के लिए बढ़ी है साहब..
नही तो सीमा पर जवान और खेतों में किसान आज भी डटे हुए हैं।

खून से खेलेंगे होली,अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,।
af08917b78f7efe0fd152c285ba4f33b.jpg
किसी को स्वतंत्र दिवस की अगर बधाई
नहीं देंगे तो चलेगा लेकिन जमीन पर कागज का तिरंगा
कही भी गिरा मिले तो उसे जरुर उठा देना ।

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता..
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
7830611656cf73f1076e50507e818d37.jpg
कुछ नशा तिरंगे की आन का है ,
कुछ नशा धरती की शान का है..
हम जल,थल,आकाश हर जगह लहरायेंगे तिरंगा,
बात ये हिंदुस्तान की शान का है..

धन्य हुई वह माटी भी जिस पर तुमने जन्म लिया,
शीश झुकाये उस माता को जिसने तुम्हें जन्म दिया.
73a7ab26de571a9cd439fd87febc5c17.jpg
जो घर्म पे मर मिटा बस वही महान है,
कारगिल का हर जवान देवता समान है।
दोस्तो अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो हमें फॉलो करें।

Coin Marketplace

STEEM 0.13
TRX 0.23
JST 0.030
BTC 83200.32
ETH 1945.47
USDT 1.00
SBD 0.80