अगर सोते समय मुंह से निकलता है लार, तो यह खबर है आपके काम की

in #blog7 years ago

मुंह की लार हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है। मुंह की लार एंटीसेप्टिक होती है। यह बहुत से रोगों की दवाई है। स्वस्थ व्यक्ति में प्रतिदिन एक हजार से पन्द्रह सौ मिलीलीटर लार बनती है। लार में एंटीबैक्टीरियल और इम्यून प्रोटीन जैसे तत्व होते है। जो मसूड़े और गले के इंफेक्शन से बचाते है। इसके अलावा लार हमारे भोजन को पचाने के लिए जरूरी है। लेकिन कुछ लोगों के मुंह में अत्यधिक लार बनती है। और रात को सोते समय भी मुंह से लार निकलती रहती है। क्योंकि जागते समय की बजाय सोते समय मुंह में अत्यधिक लार का निर्माण होता है। ऐसा खाने पीने की एलर्जी या कुछ दवाइयों के इंफेक्शन से होता है।

दोस्तों आज हम आपके लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं। अगर आपके मुंह से भी सोते समय लार निकलता है, तो यह खबर जरूर पढ़ें।

• रात को सोते समय मुंह से लार के निस्सरण को रोकने के लिए फिटकरी का कुल्ला करे।

• पानी में सुहागा मिलाकर इसके गरारे करे। इससे मुंह में अत्यधिक लार आने की समस्या बंद हो जाएगी। और सुहागा में शहद मिलाकर जीभ पर रखने से भी लार आने की समस्या बंद हो जाएगी।

• प्रतिदिन 3-4 तुलसी के पत्तों को मुंह में चबाए। यह मुंह में आने वाली अत्यधिक लार को रोकने के लिए लाभदायक है।

• रात को सोते समय एक चम्मच आंवला पाउडर का सेवन करे। इससे मुंह में अत्यधिक लार आने की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।

दोस्तों आपके स्वास्थ्य से संबंधित बताई गई हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आए तो हमें प्रोत्साहित करने के लिए इसे लाइक और शेयर करे। और हमसे जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करते रहे।

Sort:  

Try Our Service Before Buy🎁

  • Exclusive 30 days free upvotes to your every new post.
  • Limited Time Offer
  • No need to send any kinds of steem or sbd its full free service.
    we have paid service too so please check them too. Active the free upvote service and learn more about it here : JOIN NOW CLICK HERE

Coin Marketplace

STEEM 0.28
TRX 0.24
JST 0.040
BTC 94375.91
ETH 3269.46
SBD 6.76