ट्रिपिंग पर नहीं लग पा रही लगाम,लोग हुए गर्मी से परेशान

in #bisauli3 years ago

बिसौली।भीषण गर्मी के चलते बिजली ट्रिपिंग पर लगाम नहीं लग पा रही।बिजली की अघोषित कटौती व ट्रिपिंग से लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस सड़ती गर्मी में भी बिजली कटौती और ट्रिपिंग
जारी है।अब पारा ऊपर जा रहा है, लेकिन विभाग की ओर से कटौती जारी है।
लोगों ने बताया कि गर्मी में ट्रिपिंग की समस्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कई बार आधे से एक घण्टे के लिए भी बिजली गुल हो जाती है। बिजली आपूर्ति और कटौती का कोई समय नहीं है। इससे आम लोग परेशान हैं। उधर बिजली कटौती से पेयजल की समस्य बनी हुई है। बिजली कटौती के कारण लोग पानी को भी तरस रहे है। बिजली ट्रिपिंग व कटौती से बिजली विभाग को जमकर कोस रहे हैं उन्होंने कहा कि गर्मी के बढ़ने के बावजूद भी बिजली की ट्रिपिंग अधिक की जा रही है, जिसे रोका जाए। ताकि आम लोगों को गर्मी से राहत मिले।

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.23
JST 0.032
BTC 84439.58
ETH 2232.68
USDT 1.00
SBD 0.65