Navbharat Times

in #bhakt6 years ago

US बैन अब बाधा नहीं, ईरान के तेल पर भारत का 'रुपया' स्ट्रोक

ईरान पर तेल आयात को लेकर नए अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद भारत ने एक बड़ा समझौता किया है। इसके जरिए अमेरिकी प्रतिबंधों से बंद हुए पेमेंट चैनल का नया विकल्प मिल गया है।



इस कारण 'दलाल' मिशेल भारत के हाथ आया?

सूत्रों का दावा है कि मिशेल के प्रत्यर्पण को भारत द्वारा दुबई से भागी 'राजकुमारी' लतिफा को वापस सौंपने को भी इस घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा सकता है।



CBI विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सीबीआई बनाम सीबीआई विवाद पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब विवाद तीन महीने से था तो अचानक ऐसी क्या स्थितियां आ गईं कि केंद्र सरकार को रातों-रात सीबीआई डायरेक्टर की शक्तियों को खत्म करने का फैसला करना पड़ा।



Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.25
JST 0.039
BTC 102014.63
ETH 3267.45
SBD 4.03