हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने मेंsteemCreated with Sketch.

in #bedil8 years ago

हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में
ज़रूरी बात कहनी हो कोई वा'दा निभाना हो
उसे आवाज़ देनी हो उसे वापस बुलाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
मदद करनी हो उस की यार की ढारस बंधाना हो
बहुत देरीना रस्तों पर किसी से मिलने जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
बदलते मौसमों की सैर में दिल को लगाना हो
किसी को याद रखना हो किसी को भूल जाना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं
किसी को मौत से पहले किसी ग़म से बचाना हो
हक़ीक़त और थी कुछ उस को जा के ये बताना हो
हमेशा देर कर देता हूँ मैं हर काम करने में.....

Sort:  

Slow and steady wins the race. I'm also too slow, lazy and late ...but I still advocate slow thingie 😊

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.23
JST 0.033
BTC 99010.74
ETH 2701.68
SBD 3.00