चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय

in #beauty5 years ago

चेहरे को गोरा कैसे बनाएं ??

Omgsteem beauty.jpeg

गोरा होना किसे अच्छा नहीं लगता आज के जमाने में हर कोई स्वयं को दूसरों के सामने सुंदर दिखाना चाहता है। लेकिन कई बार धूप, प्रदूषण, गंदा पानी आदि आपके चेहरे के संपर्क में आने से आपका गोरा चेहरा सांवला पड़ने लगता है। लेकिन इसका भी उपाय है।
तो चिंता करने की कोई बात नहीं हम आपको ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप सांवली पड़ी त्वचा को फिर से गोरा बना सकते हैं
हफ्ते भर में खुद को बनाएं गोरा
चेहरे को सुंदर बनाने के लिए महंगी से महंगी क्रीम लोशन आदि का प्रयोग करना बंद कर दीजिए तो आइए जानते हैं कि ऐसे वह कौन से घरेलू उपाय हैं जो आपको कुछ ही दिनों में गोरा बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं
(1) नींबू - नींबू आपके सांवले रंग को कम करने और चेहरे की सफाई करने में बेहद मददगार है। यह आपकी चेहरे की त्वचा पर पड़े दाग-धब्बों को भी हटा देता है।
नींबू के रस को निकालकर बेसन के साथ मिलाकर लगाएं सिर्फ 15 दिन ऐसा करने पर आपको फर्क नजर आने लगेगा।
(2) बेकिंग सोडा - बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिला कर पेस्‍ट बना ले। और इसे चेहरे पर 30 मिनट के लिये लगाएं रखें। फिर से ठंडे पानी से धो ले आप कुछ ही दिन में पाएंगे कि आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर होने लगे हैं।
(3) हल्दी - हल्दी का प्रयोग सदियों से रूप निखारने के रूप में किया जाता रहा है। हल्दी को कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाये कुछ ही दिनों में आपका रंग निखर आएगा।

इन्हीं कुछ घरेलू उपायों का उपयोग करके आप परेशानियों से निजात पा सकते हैं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए रात को कम से कम 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए इससे चेहरे पर ग्लो आता है और आंख के नीचे पड़े काले धब्बे भी दूर हो जाते हैं आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी बहुत-बहुत धन्यवाद आपका
जय हिंद जय भारत

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.23
JST 0.032
BTC 84372.25
ETH 2223.46
USDT 1.00
SBD 0.68