Beautiful thoughts
समय को खरीदने की कोई दौलत नहीं बन पाई बस इसका सदुपयोग करने के लिए हम और आप बने हैं जो ईश्वर की ओर मुफ्त उपलब्ध है हमारे खर्च करने के लिए इसे एक बार गंवा देने पर वापस मिल जाए यह तो संभव नहीं है आपका आज आने वाले कल से ज्यादा कीमती है इसे किसी के बहकावे में व्यर्थ न गंवाएं।