Beautiful thoughts
जब आप से यह दुनिया छूटेगी उस समय ही आपकी जीवन भर की जोड़ी पाईं पाई पूंजी रिश्ते जागीर दौलत सब कुछ छूटेगा सिर्फ दुनिया से अलविदा होते समय आपके साथ आपका ईमानदार हृदय और लोगों के साथ किया सहानुभूति पूर्वक व्यवहार अवश्य जाएगा जिससे आप लोगों के दिलों में अपनी गैरमौजूदगी के बावजूद भी जीवित और उपस्थित रहे जाएंगे।