Beautiful thoughts
शब्दों की यात्रा अनंत है काल खंड से आगे एक बार निकलने के बाद फिर निरंतर भ्रमण करते हुए बार बार लौट लौटकर आते हैं बोलने वाले से पुनर्मिलन को मैं तुम्हारे जिह्वा की उत्पत्ति हूं यह जानकारी देने बोलने वाला रहे न रहे। शब्द तो अजर अमर रह जाएंगे।