Beautiful thought
जिंदगी एक मुश्किल और चुनौती पूर्ण यात्रा है अगर इस यात्रा को सफलता से पार करना चाहते हैं तो दया और करुणा इसमें शामिल कर लें यह यात्रा में आने वाले बाधा को दूर कर सकते हैं ये वो दो मूल्यवान गुण हैं जो रिश्तों को अमूल्य और चिरस्थाई बना देते हैं।