Beautiful thoughts

in #beautiful17 days ago

crafto_1735915210217.png

जब आपकी नाराजगी किसी लिए कोई मायने नहीं रखती तो समझिए रिश्ते की बागडोर टूट चुकी है।
संतान को कामयाब होते देखने के लिए माता पिता हर खुशी न्यौछावर करने को तत्पर रहते हैं इसका एक दुखद पहलू यह भी है कि जिस संतान को अर्श पर पहुंचाने के सपने देखते हैं अपना जीवन अंतिम पड़ाव उसके बिना अकेलेपन असहाय दुःख और पीड़ा सहते हुए पूरा कर लेते हैं अपनी मौजूदगी संतान के जीवन में रखने से खुद को दूर रख कर लेते हैं क्योंकि उनका संरक्षण उन बच्चों को बंदिश लगता है उन संतान का असहजता भरा जीवन मंजूर नहीं माता पिता को उनकी ख़ुशी के लिए खुद की खुशी को आजाद करते हैं।

Coin Marketplace

STEEM 0.23
TRX 0.26
JST 0.039
BTC 105327.12
ETH 3411.36
SBD 4.67