22 अगस्त को भारत मे लॉन्च होगा यह धांसू स्मार्टफोन, कीमत होगी आपके बजट में

in #beautiful6 years ago

हैलो दोस्तो आज हम बात करेंगे ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जो शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो को कड़ी टक्कर देने की हिम्मत रखता हैं मैं बात कर रहा हूँ लेनोवो के जेड5 के बारे में जिसे 22 अगस्त 2018 को भारत मे लॉन्च किया जा सकता हैं। यह स्मार्टफोन पूरी तरह से बैजल लैस होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:9 होगा। इससे पहले भी लेनोवो कई बेहतरीन स्मार्टफोन लोगो के सामने पेश कर चुकी हैं और आगे भी करती रहेगी। तो चलिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।c60e933ecacd435d5bba62a16e78b087.jpg
फोन में आपको 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाती हैं जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:9 हैं। इसके अलावा 6 जीबी की रैम ओर 64 जीबी की रोम दी गयी हैं। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 1.8GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता हैं जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।bbfe6f76fe5912226c01d56f7e4afded.jpg
फोटोग्राफी के लिए 16+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा मिल जाता हैं तो वही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। पॉवर बैकअप के लिए 3,300mAh की बैटरी दी गयी हैं। जो क्वॉलकॉम का क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता हैं

Lenovo Z5 की कीमत:

6/64GB वाले वेरियंट की कीमत: 13,890 रुपये हैं।949cbc490333b3462279f742fee445bb.jpg

Coin Marketplace

STEEM 0.26
TRX 0.25
JST 0.039
BTC 94802.39
ETH 3313.10
USDT 1.00
SBD 3.32