Shri Bajrang Baan
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम Bajrang Baan बजरंग बाण के बारे में बताएँगे. हनुमान जी भगवान् शिव (Lord Shiva) के अवतार माने गए है और उनकी भक्ति के लिए लोग तरह तरह के प्रयास करते है| लोग हनुमान जी को प्रसन करने के लिए मंदिरों में जाते है, टोटके करते है, पूजा पाठ भी किया करते है|
लेकिन यह सब करने के बाद भी उन्हें हनुमान जी की वो कृपा नही मिल पति जिसकी वो कामना करते है| कहा जाता है जो भक्त हनुमान जी को प्रिय होता है वो ही श्री राम को भी प्रिय होता है और श्री राम जी के दर्शन करने के लिए पहले हनुमान जी की भक्ति करनी पड़ती है| हनुमान जी बहुत भोले है वो आपकी मुराद जल्दी सुन लेगे बस आपको अपने जीवन में कुछ उपाय और सच्चे मन से पूजा करनी है| आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ही शक्तिशाली चीज के बारे में बताये गए जिसे शास्त्रों में बजरंग बाण कहा गया है.
आइये जानते है बजरंग बाण (Bajrang Baan) क्या होता है और बजरंग बाण के की फायदे है (Bajrang Baan benefits) –
हनुमान जी शक्ति से भरपूर है वो बलवान है और शक्तिवान है| जो व्यक्ति हनुमान जी की शरण में आता है उस पर कोई दोष या दुःख संकट नही आता क्यों की हनुमान जी सब देखते है|
“घडी घडी पल पल चिन चिन में बलधारी सब नु देख रहे”
इस का अर्थ है – की भगवान हर किसी को हर पल पर घडी देखते है और जो इन्शान अच्छे कर्म करता है भगवान उसको हर संकट से बचाते है| इस लिए कहा जाता है व्यक्ति को सदेव भगवान के चरणों में रहेना चाइये और कभी बुरा कम नही करना चाइये|
Source: https://thebhakti.com/bajrang-baan/
Download bhakti app