बदायूँ में ,उझानी पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

in #badaunpulice3 years ago

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूँ के कुशल निर्देशन में एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय बदायूँ के निर्देशन में एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी उझानी महोदय बदायूँ के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक
IMG-20220604-WA0022.jpg
04.06.2022 की मध्य रात्रि में थाना उझानी पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 177/2022 धारा 363/366/376(3) IPC व धारा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट में वांछित एक अभियुक्त दिलशाद पुत्र मुन्नन उर्फ सफी मोहम्मद निवासी ग्राम ननाखेड़ा थाना उझानी जनपद बदायूं को ग्राम ननाखेड़ा में टैम्पू बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त काफी समय से फरार चल रहा था । अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु रवाना किया गया ।
दिनाँक 23.03.2022 अभियुक्त दिलशाद पुत्र मुन्नन खां नि0 ग्राम ननाखेड़ा थाना उझानी जनपद बदायूँ वादी की लड़की को अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इस सूचना पर दिनाँक 04.04.2022 को थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 177/2022 धारा 363/ 366 IPC बनाम दिलशाद पुत्र मुन्नन खां नि0 ग्राम ननाखेड़ा थाना उझानी जनपद बदायूँ पंजीकृत किया गया था । अपहर्ता के बयानों के आधार पर विवेचना में धारा 376(3) IPC व धारा 3/4(2) पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
दिलशाद पुत्र मुन्नन उर्फ सफी मोहम्मद नि. ग्राम ननाखेड़ा थाना उझानी जनपद बदायूँ ।
सोशल मीडिया सैल
जनपद बदायूँ

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.24
JST 0.039
BTC 103186.34
ETH 3268.26
SBD 5.83