बदायूँ के ग्राम प्रधान के बेटे ने कोटेदार से अपने खाते में डलवा एक 1100000 रुपए मुकदमा हुआ दर्ज

in #badaunpulice3 years ago

बदायूँ में - एक और प्रकरण आया सामने आधिकारियों के नाम से ग्राम खेड़ाजलालपुर के प्रधान के पुत्र जितेंद्र ने कोटेदार से धोखाधड़ी से डलवाये अपने खाते में रुपये ।
IMG-20220427-WA0020.jpg

अभी कुछ दिन पहले जिलाधिकारी महोदय के समक्ष फ़र्ज़ी काल से गुमराह करने की कोशिश की गई उसी तर्ज पर कस्वा उसहैत निवासी जितेंद्र जो ग्राम खेड़ाजलालपुर के प्रधान का पुत्र है ने अपने मोबाइल से जिलाधिकारी बदायूँ के स्टेनो बाबू बनकर एवं खादपूर्ति अधिकारी के बाबू बनकर बात की और कोटेदार को गुमराह करते हुये अपने मोबाइल नम्बर के गूगल पे 11 हज़ार रुपये डलवा लिये जब पता किया गया तो ज्ञात हुआ यह दोनों नम्बर प्रदान पुत्र जितेंद्र के ही है और दोनों काले अधिकारियों के नाम लेकर फ़र्ज़ी तरह की गई है जिसकी शिकायत कर्ता पर रिकार्डिंग भी बताई जाती है इस विषय का संज्ञान जब पुलिस को बताया तो पुलिस ने जांच कर प्रधान ग्राम खेड़ाजलालपुर के पुत्र जितेंद्र पर मुकद्दमा पंजिकृत कर दिया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नही की है ।
IMG-20220427-WA0019.jpg

शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी एवं बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से शिकायत की है और उक्क्त 420 व्यक्ति को गिरफ्तार करने की बात की है ।

Coin Marketplace

STEEM 0.12
TRX 0.22
JST 0.030
BTC 81106.99
ETH 1898.44
USDT 1.00
SBD 0.80