नगर पालिका बनी भ्रष्टाचार का अड्डा लाखों रुपए का घोटाला और करोडों भू सम्पत् अवैध कब्जा

in #badaun3 years ago

बदायूँ में टॉलरेंस की नीति रखने बाली यूपी सरकार लगातार भू माफिया,अपराधियों ,और भृष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। वहीं बदायूँ जनपद की नगरपालिका दातागंज में करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे ब लाखो के घोटाले के सिद्ध होने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । शासन की तरफ से कई बार नोटिस भी दिए गए लेकिन माफिया सत्ताधारी होने के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

नगर पालिका की एक वेश कीमती भूमि जिस पर दशकों से राजनेता निगाहें गढाए बैठे थे आज उस पर अबैध निर्माण हो चुका है, यही नहीं सभासदों द्वारा लाखों रुपए का घोटाला करने का आरोप नगर पालिका परिषद दातागंज पर लगे हैं नगर अध्यक्ष आकाश वर्मा व अधिशासी अधिकारी द्वारा गलत तरीके से किया गया निर्माण और अवैध कब्जा जिसको लेकर कई बार प्रशासन से शिकायतें भी की गई और कई बार प्रशासन की तरफ से कार्यवाही के नोटिस भी जारी किए गए लेकिन अभी तक नगर पालिका परिषद पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ,
वहीं आपको यह भी जानना जरूरी है कि सत्ता के एक और राज नेता परिवार के परिजन भी आरोप प्रत्यारोप में चर्चित रहे है , लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष और उक्त चर्चित राजनेता में कौन सी वह कडी है जो नगरपालिका अध्यक्ष और ईओ पक्ष पर कानूनी कार्रवाई में आढे आ जाती है

सभासदों द्वारा लगाया गया आरोप डस्टबिन कूड़ेदान पर ₹400000 का नगर पालिका ने किया फर्जी भुगतान नगर पालिका परिषद दातागंज में नगरपालिका कार्यालय से लगी हुई नगर पालिका की भूमि पर सरकारी धन से बनाया गया शोरूम ,राजस्व विभाग द्वारा जांच कराकर नगर पालिका की भूमि कब्जा मुक्त कराने को लेकर सभासदों ने दिया था ज्ञापन कई बार दिया बिल्डिंग ध्वस्त करने को लेकर आदेश भी दिए गए और नोटिस भी नगर पालिका परिषद को प्रशासन द्वारा भेजे गए लेकिन सत्ता में होने के बावजूद कोई भी कार्यवाही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ब अधिशासी अधिकारी पर नहीं की गई और ना ही जिला प्रशासन द्वारा कोई भी नगरपालिका पर ठोस कार्यवाही की

नगर पालिका अध्यक्ष आकाश वर्मा ने बताया जो भी आरोप नगर पालिका पर लगाए जा रहे हैं वह सरासर गलत है और कोई भी इस तरीके का घोटाला नहीं हुआ है ना ही जमीन पर कोई कब्जा किया गया है ना ही तो नगरपालिका के किसी भी भूमि पर कब्जा होने दिया गया है जो भी सभासद हैं वह सत्ता के कुछ छुटभैया नेताओं का शिकार हुए हैं अगर न्यायालय द्वारा या प्रशासन द्वारा अगर कोई भी जांच आती है तो मैं उसका सम्मान करता हूं जो भी आदेश आएंगे मैं उनका पालन करूंगा

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.26
JST 0.040
BTC 96057.69
ETH 3426.74
SBD 1.53