शासन ने दिये प्रशासन को अमृत सरोवर का निर्माण करने को जगह चिन्हित करने के निर्देश

in #badaun3 years ago

Screenshot_20220501-070709_WhatsAppBusiness.jpg

दातागंज /बदायूँ- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आजादी के 75 साल पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दातागंज नगर पालिका परिषद में अमृत सरोबर का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है दिन रविवार 31 अप्रैल 2022 को दातागंज एसडीएम रामशिरोमणि तालाब ,पोखर का सौन्दर्यकरण कराये जाने को लेकर नगर दातागंज में जगह को चिहिन्त करके नाप - जोख करके शासन के प्रारूप पर बदायूँ डीएम दीपा रंजन के माध्यम से भेजेगे।एडीएम प्रशासन रितु पूनिया ने मुख्य सचिव के आदेश के क्रियान्वय हेतु एसडीएम दातागंज से नगर में अमृत सरोबर का निर्माण कराने के लिए जगह चिहिन्त कर 2 मई तक डीएम को प्रारूप -1-2 पर प्रत्येक दशा में सायं पाचं बजे तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है | साथ ही चेतावनी भी दी है ,कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाये, इस कार्य में शिथलता किसी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी | 5 मई को सूचना शासन को मेल से भेजी जानी है।

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.23
JST 0.032
BTC 84310.81
ETH 2218.39
USDT 1.00
SBD 0.65