मंदिर बीजेपी नहीं तो कोई और बनाएगा
आजकल बीजेपी के मददगार आज रात दिन बीजेपी की सरकार को कोसते फिर रहे हैं पहले तो नेता फिर वीएचपी फिर आर एस एस और अब महंत नृत्यगोपालदास इस मैदान में कूद पड़े और उन्होंने कहा है कि बीजेपी को चाहिए के 2019 का सूरज उगने से पहले राम मंदिर निर्माण के रास्ते को आसान कर दिखाएं वरना
image source
हमें मजबूरन कोई और विकल्प ढूंढना पड़ेगा और अब उनका कहना है कि राम मंदिर बनाने की तेजी कर दीजिए अब और भी दिन हम से बर्दाश्त नहीं होगा वैसे ही बहुत सालों से हम इंतजार कर रहे मगर अभी तक सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कोई फैसला नहीं आ रहा है मगर आने वाले दिनों में देखा जाएगा कि क्या होता है हमें चाहिए कि हम बीजेपी सरकार से दरखास्त करते हैं कि वह कानून बनवाए या कोई और रास्ता निकालें मगर
image source
हमें मंदिर जल्द से जल्द बना हे हमारी मदद करें या खुद बनाए देखना यह है कि बीजेपी सरकार के ऊपर इन्ही के लोगों का विरोध झेलना पड़ता है अब देखा जाएगा कि बीजेपी सरकार आगे क्या कर सकती है मगर बीजेपी क्या करे जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में वह भी कुछ नहीं कर सकते