प्रवीण तोगड़िया का बेबाक को एक और बयान

in #ayoddhya6 years ago

जैसे कि आप जानते हो कि प्रवीण तोगड़िया आजकल बीजेपी से बहुत ही नाराज है और उनका भी खुलेआम वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में या फिर अपने स्टेटमेंट्स में या अपनी स्पीच में कहते रहते हैं कि बीजेपी ने वादा किया था मंदिर निर्माण का वह आज तक पूरा नजर नहीं आ रहा है और वह इसे टाल मटोल करके चल रही है और अब फ्रॉम जोगणिया खुल कर बोल रहे हैं

image source
और यहां तक उन्होंने कह दिया कि अगर बीजेपी ने 2019 तक मंदिर निर्माण का काम पूरा नहीं किया या शुरू नहीं किया तो हम उनके खिलाफ चुनाव प्रचार कर सकते हैं और हमारे उम्मीदवार उतार सकते हैं और बीजेपी की यह गलतफहमी है कि वह यह सोचती है कि हिंदुओं के पास ही है बीजेपी या कोई और विकल्प नहीं है हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं हम राम मंदिर के लिए कोई भी विकल्प इस्तेमाल करके हम अपना मुद्दा रख के चुनाव जीतकर हम अपने अयोध्या के सपने को पूरा करना चाहते हैं इसलिए बीजेपी अगर हमारा साथ नहीं

image source
देगी तो हमें उन्हीं के खिलाफ उतरकर चुनाव में उन्हें हरा कर दिखाना होगा अब देखना यह है कि आगे प्रवीण तोगड़िया जी के क्या प्रतिक्रिया आती है फिलहाल बीजेपी स्टैंड को कायम है कि वह जब तक कार्रवाई चल रही है कोर्ट की इसको लेकर कोई ऐसा बयान नहीं देना चाहते जिसकी वजह से कोई उनके ऊपर टिप्पणी कर जाए मगर तोगड़िया टिप्पणियां कर रहे हैं

Sort:  

lolz nice post bhai app ka curation reward full lagai ga appthore dair kye baad lagtai

no tention balance bohot he

Coin Marketplace

STEEM 0.24
TRX 0.24
JST 0.039
BTC 103096.77
ETH 3266.31
SBD 6.22