15 अगस्त के दिन तिंरगा फहराने के दौरान ऐसा क्या दिखा कि लोग डर गए?

in #augest157 years ago

बैतूल में स्वतंत्रता दिवस पर एक अनोखा नजारा देखने मिला । दरअसल बैतूल के हिवरखेड़ी गांव के हाई स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मच गया जब झंडा फहराने के तत्काल बाद झंडे के पाइप से एक बड़ा काला सांप फन फैला कर निकला।

https://za.gl/RDqrt

Capture.JPG
कुछ क्षणों बाद पाइप से निकल कर जमीन में कूद कर भाग गया । सांप देख कर लोग दहशत में आ गए थे । हालांकि आज नागपंचमी होने को लेकर इसे 15 अगस्त और नागपंचमी का अनोखा नजारा मान रहे हैं।

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 96484.42
ETH 2765.60
SBD 0.65