मध्य प्रदेश के छोटे से गांव...
मध्य प्रदेश के छोटे से गांव कुचडोद के रहने वाले बेहतरीन कलाकार राहुल कुमार लोहार ने 5x8 इंच के मास्क पर देश और विदेश के 44 डॉक्टरों के माइक्रो चित्र बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है गौरतबल है कि यह सब वही डॉक्टर है जिन्होंने कोरोना महामारी में मरीजों का इलाज करते-करते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए| राहुल जी के लिए एक लाइक तो बनता है|