जम्मू कश्मीर में फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान

in #army6 years ago


image source
दोस्तों पाकिस्तान का रवैया दिन-ब-दिन इतना बुरा से बुरा होता जा रहा है जिसकी अब सारी सीमाएं पार हो चुकी है इस साल में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन की 1400 से ज्यादा कोशिश हो चुकी है और जब भारत इनके डिपार्टमेंट में खबर करता है शिकायत करता है तो वह करते हमने ऐसा किया ही नहीं है आखिरकार यह खेल कब तक चलता रहेगा ढाई सौ से ज्यादा आम नागरिक इनके इस सीजफायर के उल्लंघन की वजह से जख्मी हो चुकी हैं रिकॉर्ड तो वैसे काफी कुछ बताया जा सकता है मगर सिर्फ यह बात आपको याद करवाना था कि पाकिस्तान ने 14 सौ से भी ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन करके यह साबित कर दिया है कि वह भारत को उकसाना चाहता है मगर अभी तक भारत इनकी इन प्रतिक्रियाओं में कोई ऐसा कदम नहीं उठा दे जिसकी वजह से भारत को नुकसान पहुंचे हां मगर सर्जिकल स्ट्राइक जिस तरह की गई थी भारत ने तब से पाकिस्तान बौखला उठे तब से सीजफायर वायलेशन की कम नजर आ रही है मगर इस साल में 14 सौ से ज्यादा मर्तबा सीजफायर का उल्लंघन हो चुका है

image source

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.25
JST 0.034
BTC 95759.32
ETH 2678.81
SBD 0.68