धूमधाम से निकली अंबेडकर शोभायात्रा

in #ambedkar3 years ago

Screenshot_20220506-102602_WhatsAppBusiness.jpg

तहसील क्षेत्र के गांव सिसईया में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुद्ध अंबेडकर जन्मोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय डॉ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया यहां ग्रामीणों ने डॉ अंबेडकर व तथागत भगवान बुद्ध एवं अन्य महापुरुषों की दर्जनों सुंदर झांकियों की शोभा यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से निकाली इसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी शक्ति सिंह व बौद्ध महाउपासक डॉ क्रांति कुमार ने पंचशील की झंडी दिखाकर किया
बुद्ध अंबेडकर जन्मोत्सव सेवा समिति के तत्वाधान में गांव सिसईया में निकाली गई शोभा यात्रा मुख्य मार्गों से होकर गुजरती हुई अंबेडकर पार्क पहुंची शोभा यात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया शोभायात्रा में डॉ अंबेडकर के कार्यों और जीवन को दर्शाया गया इधर बुधवार की रात्रि में एम.एल मित्रा एंड पार्टी की तरफ से डॉ अंबेडकर ब भगवान बुद्ध की जीवन लीला का भव्य मंचन किया गया जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आनंद भारती एडवोकेट,डॉ हेम सिंह,सतीश चंद्र सागर,डॉ अजीत बाबू,सत्यपाल सागर,क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ मुकेश कुमार,गिरिराज किशोर, जयपाल सरपंच,हरनाम सिंह, राजेश्वर,हाकिम सिंह,अरुण कुमार,कुलदीप,संदीप आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Coin Marketplace

STEEM 0.15
TRX 0.23
JST 0.032
BTC 84372.25
ETH 2223.46
USDT 1.00
SBD 0.68