पूर्व IIT प्रोफेसर आलोक सागर........
पूर्व IIT प्रोफेसर आलोक सागर, जो RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन जैसे हस्ती के भी गुरु रह चुके है, आज महज 3 कुर्ते और एक साइकिल के मालिक है| 32 साल पहले इन्होंने ऐशो आराम की जिन्दगी छोड़ कर मध्यप्रदेश के आदिवासी गाँव में वहां के बच्चों को पढ़ाते है और अब तक पचास हज़ार से ज्यादा पेड़ लगा चुके है| देश आलोक सागर जैसे महान गुरु को शत शत नमन करता है |