बादाम खाने के फायदे |ALMONDS BENEFITS
बादाम देखने में तो छोटा होता है, लेकिन इसके फायदे बड़े-बड़े हैं. बादाम आप समय-समय पर खाते होंगे, लेकिन शायद आप बादाम के गुणकारी प्रभाव को नहीं जानते होंगे. तो चलिए आज हम जानते हैं कि बादाम खाने के क्या-क्या फायदे हैं, बादाम तेल के क्या-क्या फायदे हैं. बादाम हमें कौन-कौन सी बीमारियों से बचाता है और किन चोजों में यह फायदेमंद है. और इसका उपयोग कैसे करना चाहिए. बादाम के फायदे ( Badam Ke Fayde in Hindi ) :
रोज सुबह उठकर भीगे हुए बादाम खाने से, बादाम हमें कई बीमारियों से बचाता है. बादाम को सुबह दूध के साथ पीना चाहिए.
बादाम के नियमित सेवन से याददाश्त बढ़ती है.
बादाम खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है, और यह सुन्दरता बरकरार रखने में भी मदद करता है.
भींगे हुए बादाम को छिलके छुड़ाकर नहीं खाना चाहिए, बल्कि इन्हें छिलकों के साथ खाना चाहिए.
बादाम दिल की बीमारियों को दूर रखने में हमारी मदद करता है.
बादाम ब्लडप्रेशर को नियंत्रित रखने में हमारी मदद करता है.
गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है, इसके सेवन से बच्चा स्वस्थ्य पैदा होता है.
बादाम शरीर की उर्जा क्षमता बढ़ाता है, और इसे ज्यादा सक्रिय रखता है.
बादाम में प्रोटीन और आयरन पाया जाता है, जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है.
इसके तेल को आँखों के नीचे के काले घेरों में 1-2 महीने लगाने से यह काले घेरे कम करता है.
बादाम कॉलेस्ट्रोल और ब्लड सूगर को नियंत्रित रखने में मदद करता है.
बादाम शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. इस कारण से यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिन्हें अक्सर जुकाम या बुखार होता रहता है.
जिन लोगों को सुगर की बीमारी हो, वो हर दिन 2-3 बादाम खा सकते हैं.
In English
Health Benefits Of Almonds
Lower Your Cholesterol
Almonds are a good resource of monounsaturated fats and polyunsaturated fats, which facilitate in lowering the LDL (bad) cholesterol. Eating almonds as part of our regular diet can help raise HDL cholesterol, or “good” cholesterol, levels. According to a research done by David Jenkins MD, people who consumed a handful of almonds every day lowered their bad cholesterol level by 4.4%, and those who ate two handfuls every day reduced their bad cholesterol by 9.4%.Prevent Cancer
The fiber present in almonds helps in detoxifying the body. It enables food to move through the digestive system more efficiently. This process cleanses the digestive system. The National Cancer Institute has released a study stating that high-fiber diets lower the risk of colon cancer. Therefore, almonds can be listed under foods that prevent colon cancer as they have high fiber content. Almonds are also an excellent reserve of vitamin E, Phytochemicals, and flavonoids, which controls the progression of breast cancer cells.Protect Against Diabetes
Almonds have a stumpy glycemic index (GI). Studies demonstrate that almonds have the ability to decrease the after-meal escalation in blood sugar. Therefore, they assist in stabilizing blood sugar levels and offer protection from diabetes.Boost Your Energy
Almonds are rich in manganese, riboflavin, and copper, all of which aid in manufacturing energy. If you are always on the go, try making your own almond energy bar, and take your power source with you.
If this article is helpful Pls support and follow me
Almond is good for health
Yes bro keep support