Mahakal Darshan 30 June 2018
मंदिर परिसर में एक प्राचीन कुंड है। वर्तमान में जो महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग है वह तीन खंडों में विभाजित है। निचले खंड में महाकालेश्वर जी, मध्य के खंड में ओंकारेश्वर जी तथा ऊपरी खंड में श्री नागचंद्रेश्वर जी मंदिर स्थित है। गर्भगृह में विराजित भगवान महाकालेश्वर का विशाल दक्षिणमुखी शिवलिंग है, ज्योतिष में जिसका विशेष महत्व है।
जय श्री महाकाल!!