27 साल की यह अभिनेत्री रणबीर कपूर से करना चाहती है शादी

in #actors7 years ago

दोस्तों नमस्कार, प्रतिदिन ऐसी रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें तथा लाईक करें. दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही होगा की रणबीर कपूर ने अभी शादी नहीं की है. रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे प्यारे और क्यूट अभिनेता है और एक-से-एक हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन आज हम रणबीर कपूर की नहीं बल्कि एक साउथ एक्टर्स की जोकि रणबीर कपुर से शादी करना चाहती है.44be7cffdecbc74ede55349bbe4bdacf.jpg
वह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि उसका नाम है कुलप्रीत सिंह जोकि साउथ ही लगभग सभी दमदार फिल्मों में काम कर चुकी है. बता दें कि लोकप्रियता में ये रणबीर से कम नहीं हैं, भले ही उनकी उम्र अभी 27 साल की है परन्तु फिर भी वे काफी खूबसूरत है. इतनी उम्र में उनकी खूबसूरती अभी काफी बरकरार है.3c751f3373d8f931eefc8d9eef13c014.jpg
इतनी ही उम्र में उन्होंने साउथ में काफी बड़ा मुकाम हासिल किया है और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि अगर वो शादी करेंगी तो सिर्फ रणबीर कपुर से. परन्तु साथ में उन्होंने यह भी कहा अगर मुझे मौका मिले तो ही शादी करूँगी. इसी बात से पता चलता है कि साउथ की यह अभिनेत्री रणबीर कपुर को कितना चाहती है.b70cab4413252a11277788cf0c87f75a.jpg
दोस्तों कमेंट में हमें बताएं कि क्या दोनों को शादी लड़नी चाहिए या नहीं? आपको यह अभिनेत्री केसी लगी. दोस्तों हो सके तो हमारे लिए लाईक करें।

Coin Marketplace

STEEM 0.21
TRX 0.25
JST 0.039
BTC 102613.84
ETH 3220.10
SBD 5.28