कार एक्सीडेंट में मारे गए 20 लोग

in #accident6 years ago

अमेरिका के इलाके से खबर आ रही है वहां पर दो कारों का इतना जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ जिसके पेट में बहुत सारे लोग आ गए और कुल मरने वालों की संख्या 20 बताई जा रही है बताइए जरा के कार तेजी से आ रही थी एक शॉपिंग

image source
स्टोर के करीब से बहुत ही तेजी से कार गुजरी और बहुत सारे लोगों को वह कुचल दी गई और दूसरी कार को यह बताया जा रहा है कि वह पहाड़ के ऊपर से गिर रही थी और यह हादसा दोनों एक ही वक्त में हुआ इसी सिलसिले में 20 लोगों की मौत हो गई है बहुत गंभीर मामला है पुलिस ने भी यही बताया है और जांच करने में

image source
पुलिस लग चुकी है और उसके ऊपर रिसर्च करेंगे आखिर ऐसा कैसे हो गया इसके ऊपर रिसर्च करके एक्सीडेंट का कारण जानने की कोशिश की जा रही है पता नहीं कभी इस बारे में पूरी जानकारी थाने में पुलिस लग चुकी है और बहुत जल्द इसके ऊपर वह अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.25
JST 0.034
BTC 95780.50
ETH 2701.26
SBD 0.68