Accident in jalandhar and student is dead
बहुत ही दुखद घटना आज घटी है एक नौजवान युवक जो पढ़ाई भी कर रहा था और साथ में शॉपिंग मॉल में नौकरी दे कर रहा था और उसकी जिंदगी का अंत हो गया जालंधर में गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम पास एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की मौत हो चुकी है और वह युवक के बारे में मैं ऊपर ऑलरेडी ।
Image Source
बता चुकी हूं वह युवक असल में बाइक पर सवार था और उसकी टक्कर हो गई कार से और आप जानते हो जब कार और बाइक की टक्कर होगी तो किसे ज्यादा नुकसान पहुंचेगा जाहिर सी बात है कि उसी कब पहुंचेगा जो बाइक पर सवार था मगर इसी के साथ ही उस बाइक सवार युवक को बहुत ही गंभीर चोट आई और आखिर में ।
Image Source
उसने दम तोड़ दिया और अपनी जिंदगी आखरी दिन उसके लिए वह जा चुका मृतक युवक का नाम है मनोज कुमार जब यह खबर पुलिस थाने मिले तो वहां के आला अफसर वहां पर घटनास्थल पर पहुंच चुके और देखा कि वहां पर एक बाइक पड़ी हुई है और वहां पर एक युवक का शव भी पढ़ा हुआ है पुलिस ऑफिसर ने इस ।
मामले की जांच आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है और अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई के कार चालक कौन था इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है मगर पुलिस ने अपनी सारी कोशिश है लगा दी है कि वह जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाएंगे और जिस युवक की कार ।
चालक के साथ टक्कर होकर मौत हो गई उस कार चालक तक पहुंचा जाए और पूरा मामला सामने जब तक नहीं आएगा तब तक पुष्टि नहीं हो पाएगी कसूर किसका है तो उम्मीद है कि आने वाले वक्त में जिस कार चालक ने युवक के साथ उनका एक्सीडेंट हुआ है उन तक पहुंचने में कामयाब हो ऐसी हम उम्मीद रखते हैं।