राजस्थान (Rajasthan) । History, Capital, Map, Government & Fact in Hindi
भारत में जब भी घूमने की बात आती है। तो सबके मन में पहला नाम राजस्थान (Rajasthan) का आता है। राजस्थान को राजाओं की भूमि कहाँ जाता है। राजस्थान भारत के उन चुनिंदा राज्यों में से एक है। जो विभिन प्रकार से लोगों को अपनी औऱ आकर्षित करता है। एक ओर जैसलमेर की किल्ले विदेशिओं को आकर्षित करते है। वही दूसरी ओर जयपुर का बिरला मंदिर लोगो को भगवान के श्लोको में मंत्रमुग्ध कर देता है। तो जानते है भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान के बारे में हिंदी में (About Rajasthan in Hindi)