मनोरंजन क्रिकेट CSK और LSG के बीच खेला जा रहा मुकाबला
Hello दोस्तो कैसे हैं आप सब। आशा करता हूं आप भी अच्छे होंगे और इस समय चल रहे IPL का लुफ्त उठा रहे होंगे। तो दोस्तो आज की बात करते हैं CSK Chennai super kings और LSG लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चल रहे दिलचप्स मुकाबले के बारे मे ।आज चल रहे मुकाबले के LSG के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंद बजी करने का फैसला किया जो की CSK के कप्तान ऋतु राज गायकवाड ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया और कप्तान ने शिवम दुबे के साथ मिलकर LSG के गेंदबाजों की पूरी तेरा से पिटाई करते हुए CSK ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 210 रनो का स्कोर खड़ा कर दिया है जिसने शिवम दुबे ने 28 गेंदों में 66 और कप्तान गायकवाड ने 60 गेंदों में 108 रनो की बदौलत 211 का लक्ष्य LSG को दिया।