कुछ ऐसा ढूँढ़ लीजिए.....
कुछ ऐसा ढूँढ़ लीजिए
जो वास्तव में महत्वपूर्ण हो
कुछ ऐसा ढूँढ़ लीजिए
जो तमाम तरह की उलझनों से
आपको ज़रा निजात दिलाता हो।
उसके साथ महत्व जोड़ दीजिए
तो फिर ये छोटे-मोटे
इधर-उधर के जो खेल-तमाशे होते हैं
मन उनको महत्व देगा ही नहीं।