एटा में एक पत्नी ने पति, पत्नी के रिश्ते को किया कलंकित

in India Speaks3 years ago

एटा में एक पत्नी ने पति, पत्नी के रिश्ते को किया कलंकित, प्रेमी संग मिलकर पति की कर दी थी हत्या,

एटा पुलिस ने प्रेम संमन्धों में बाधक बनने वाले पति की हत्या करने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार,

एटा एसएसपी ने एक सस्पेंस स्टोरी और मर्डर का किया खुलासा,

करीब तीन दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक बन्टी की हत्या कर शव को फेंक दिया था,

प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की तार से गला दबाकर हत्या,

कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा तथा रेनू को गढी रामलाल तिराहे के पास से किया गिरफ्तार,

आरोपी प्रेमी कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा और आरोपी मृतक की पत्नी रेनू को गिरफ्तार कर भेजा जेल,

घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल वायर व चाकू बरामद,

आरोपी कृष्णा और बन्टी जब शराब पी रहे थे तब आरोपी पत्नी रेनू ने म्रतक पति बन्टी की शराब में नशे की गोलियाँ डाल दी थी, जब बन्टी बेहोश हो गया तब दोनों ने मिलकर बन्टी के गले में क्लच के तार से फन्दा लगाकर प्रेमी ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी।

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 95665.65
ETH 2816.40
SBD 0.67