The Diary Game is 1548th entry 30th March, 2025. travel moments.

in Incredible India26 days ago (edited)

जीवन सपनों से भरा होता है जिसे हम देखकर मन में खुश और विचारों में खो जाते हैं दुनिया भी एक अजीब जगह है जिसे खोजने के लिए आप हर जगह जाते हैं लेकिन कुछ जगह ऐसी होती है जहां पर देखकर आपका मन कहता है कि हां यह बहुत ही अच्छा है लिए चलते हैं आज हम दिनचर्या के रूप में जिसमें हमने कुछ यात्रा की यात्रा इतनी खूबसूरत थी कि हम आपको बता सकते हैं और समझ सकते हैं लेकिन दिखा भी सकते हैं उन यात्राओं में कुछ पल ऐसे थे जो हमें खास बना देता है वह हमारे जीवन की दिनचर्या को बदल देता है और हम समय के साथ नहीं चल पाए और पीछे चल रहे हैं लेकिन कुछ समय बाद हम फिर से आ गया आ जाएंगे लिए मिलकर दुनिया को देखते हैं और कैसा लगता है दुनिया का खूबसूरत रूप

Morning time.

IMG_20250330_063534768.jpg
Monkey sighting in the morning.

सुबह लगभग 4:55 हुए थे तब मैं जाग जाता हूं और कमरे से बाहर आया और जल्दी से गर्म पानी पिया और कुछ देर बाद फ्रेश होने के बाद स्नान कर लिया 6:00 बजे तैयार हो गया पेट्रोल पंप पर गया वहां पर सीएनजी ली और कुछ पेट्रोल भी भरवा लिया उसके बाद में अपनी कर के कागज पूरे कर रहा हूं जिसमें कुछ कागज अभी अधूरे हैं मुझे लगता है कि इससे काम नहीं चलेगा उन्होंने कहा कि आप मुझे व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं तो मैंने कहा ठीक है आपको नंबर दे दिया है आप व्हाट्सएप पर भेज दीजिए कुछ देर बाद में नहर पर पहुंचा और वहां पर बहुत सारे बंदर बैठे हुए थे मैंने एक बंदर की तस्वीर ली उसके बाद हिमांशु को कॉल करता हूं और अक्षय को कॉल करता हूं वह भी आगे और हम सभी बैठकर अपनी यात्रा पर निकल जाते हैं।

IMG_20250330_071529720.jpg
There is greenery all around during the journey.

मैंने कुछ देर मानसून को कार चलने को दी जिसमें वह अच्छी तरह कार चला रहा है। तब मैं बहुत सारी हरियाली देखता हूं क्योंकि अभी हम सीबीएसई किलोमीटर आए लेकिन चारों तरफ पेड़ ही पेड़ है यह देखकर बहुत ही अद्भुत लगा क्योंकि एक सुंदरता चारों तरफ दिखाई देती है मुझे लगता है किस तरीके हरियाली हर जगह हो तो पूरा विश्व बहुत ही सुंदर हो जाए

IMG_20250330_100208659.jpg
This is the main route to FRI.

तब हम रास्ते में रुकते हैं और वहां से कुछ नाश्ता करते हैं जिसमें चाय पकौड़ी का आर्डर दिया जिसमें चाय बनने में 15 से 20 मिनट लगे और पकोड़ी तैयार होने में भी इतना ही समय लगा फिर ऑर्डर करने के बाद हम सभी चाहे पकोड़े खा रहे हैं उसके बाद मैं 140 रुपए चाय पकौड़ी वाले को दिए उसने कहा कि सर आप मुझे खुले हुए पैसे दे दीजिए मैंने कहा ठीक है मैंने उसे 140 रुपए दिए और फिर हम दोनों गाड़ी चलाते हुए आगे निकल जाते हैं हम सबसे पहले फ्री पहुंचते हैं यहां पर पहुंचने के बाद काफी सुंदर स्थान दिखाई देता है जिसमें एक तरफ मंजिल रास्ता दिखाई देता है और यह बहुत ही खूबसूरत है जिसकी हम एक तस्वीर लेते हैं और आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

IMG_20250330_104740572.jpg
With world map.

फिर हम फ्री के अंदर घूमते हैं जहां पर टिकट है पहले हमने गाड़ी का टिकट दिया वह ₹40 था फिर व्यक्ति का टिकट दिया ₹60 पर व्यक्ति था जिसमें हमारे बैठे 240 रुपए उसके बाद हम सभी चार मीनार के अंदर जाते हैं और चारों में अलग-अलग जानकारी मिलती है जहां पर हमें बहुत कुछ देखने को मिलता है जिसमें कुछ समय देखकर हम बहुत ही आश्चर्यजनक होता जाते हैं कि ऐसी जगह भी है जिन्हें हम समझ नहीं सकते यहां पर बहुत सारी शिक्षा के क्षेत्र में काफी चीज हैं जिससे हम पढ़कर आगे बढ़ सकते हैं फिर मैंने एक वर्ल्ड का मैप देखता हूं और यह हाथों का बनाया हुआ था जिसे मैं देखकर बहुत ही खुश हुआ इसके साथ मैंने एक तस्वीर खींची और जो आपके सामने मैं प्रस्तुत की है यह देखकर अच्छा लगा क्यों क्योंकि दुनिया में सबसे खूबसूरत स्थान है वर्ल्ड जिसमें हर जगह दिखाई देती है यह बताता है कि हमारे इस पृथ्वी पर कितने देश हैं और हर जगह कितने सुंदर-सुंदर लोग रहते हैं उनकी सुंदर बातें हमारे तक मिलती है

IMG_20250330_113309137.jpg
Outside the thieves' den.

फिर हमने सभी ने विचार किया कि हमें कर गुफा में जाना है वह बहुत ही अजीब उपाय लेकिन हम सभी पहुंच गए वहां पर कुछ किराया था जिसे हमने ₹80 गाड़ी खड़ी करने का दिया उसके बाद में रहते हैं कि आपको चप्पल की जरूरत पड़ेगी महीने का सर चप्पल दे दीजिए ₹20 की हमने माना कर दी हम पैदल चल आगे मिली ₹10 चप्पल तो हमने वहां पर चार चप्पल ले ली और फिर हम आगे निकल जाते हैं हम जैसे गोपाल में पहुंचते हैं वहां से जाने के पहले हमें टिकट लेने हैं यहां पर एक व्यक्ति का टिकट ₹35 था जो हमने भी टिकट लिया और लेने के बाद अंदर पहुंचे देखा तो बहुत ही सुंदर गुफा थी लेकिन अजीब थी जिसमें हर चट्टान से एक चट्टान दूसरे से विपरीत और अलग तरीके से दिखाई दे रही थी मुझे नहीं लगता कि यह गुफा काफी समय पुरानी है मुझे लगता है कि एक लगभग 300 से 400 साल पुरानी होगी इस गुफा में जरा सी आवाज करते ही काफी दूर तक गंज हो जाती थी और काफी अंदर तक गए हमने पूछा की गुफा कहां तक है अभी आधा किलोमीटर रो रहे हैं तो मैंने कहा चलो वापस चलते हैं यह काफी लंबी गुफा है उसे पर जाना कठिन हो सकता है लेकिन हम फिर वापस आ जाते हैं।

IMG_20250330_122105388.jpg
Eating a meal together.

1:10 हुई थी तब सभी कहने लगे कि भोजन का समय हो गया है मैंने कहा चलो भोजन खाते हैं तो मैंने देखा कि एक रेस्टोरेंट है बहुत ही अच्छा है मुझे लगता है कि यहां पर अच्छा खाना मिल सकता है फिर सभी ने अपने मनपसंद चीज ऑर्डर की मैंने कहा से भी एक चीज ले सकते हैं जो मिक्स करके सबको उसे करेंगे मैंने कहा एक कम कीजिए दाल और मिक्स सब्जी लीजिए सभी ने सब्जी ली और फिर 16 रोटी का आर्डर किया कुछ सलाद भी आया जिसमें कुछ चटनी भी थी जिसके साथ फिर हम भोजन करने बैठ गए भोजन बहुत ही स्वादिष्ट और अच्छा था लेकिन बिल काफी महंगा था लगभग 960 रुपए का बिल बना चार व्यक्तियों का मुझे नहीं लगता कि यह भजन काफी महंगा है लेकिन फिर भी हमने 960 रुपए मैंने दुकानदार रेस्टोरेंट वाले को दे दिए हैं

IMG_20250330_165107675.jpg
Touching the sky in the evening.

फिर हमें शाम हो गई है तब हमें चिड़ियाघर जाना था 2:00 बजे हम चिड़ियाघर पहुंच गए वहां पर बहुत सारी चीज अच्छी और बहुत सारे जानवर भी हैं जो अलग-अलग मैं अपनी पोस्ट में प्रस्तुत कर रहा हूं हर दिन एक पोस्ट पर मैं अपने सभी जानवरों के बारे में लिखता हूं और उनके बारे में अपने विचार बता रहा हूं फिर 3:00 बजने वाले थे 3:50 हुई थी तब हमने कोठी जाने का फैसला है क्या वहां पर हमें आसमान में बदले जूते दिखाई देंगे और साथ में सूरज भी बहुत ही नजदीक दिखाई देगा हम वहां पर पहुंचने में समय लगा क्योंकि हमें 2 घंटे लग गए जिसमें काफी ऊंचाई थी जिसमें जाने के बाद कुछ लोगों के तो कान बंद हो गए या देखकर अच्छा लगा कि काफी ऊंचाई पर हम पहुंचे और इसी यात्रा का आनंद बहुत ही अच्छी तरह से लिया मुझे लगता है कि यह यात्रा हमारी काफी दिनों तक याद रहेगी यह यात्रा में काफी दिनों तक याद रहेगी फिर मैं घर जाने का फैसला किया तो मैं एक नया यात्रा का मैप दिखा जिसमें मुझे लगता था यहां से लगभग 182 किलोमीटर जा सकते हैं तो मैं वही वाला रास्ता लिया और बहुत ही रास्ता बहुत ही अच्छा था क्योंकि वह पहाड़ों के बीच को होता हुआ बहुत ही सुंदर रास्ता था जिसमें पूरा पर्यावरण बहुत ही खूबसूरत और सुंदर थाऔर लगभग हम 10:15 पर घर पर पहुंचे और कुछ देर बाद मैंने अपनी पोस्ट बनाई और फिर मैं सभी दोस्तों को शुभरात्रि करता हुआ सो गया।

Photos captured by@ahlawat
Diary Game: Season-6Learn something new here everyday, I invite you all to check out the post. In which I am telling about the program from morning to night in my post.
Camera DeviceNothing Rear Camera 12MP
LocationIndia
I hope you like this.Thanks for reading. You are all welcome..

Sort:  
Loading...

Coin Marketplace

STEEM 0.16
TRX 0.25
JST 0.043
BTC 94436.81
ETH 1807.59
USDT 1.00
SBD 0.90