The Diary Game is 1506th entry 16th Feb, 2025. Travel

in Beauty of Creativity6 days ago (edited)

आज पूरे दिन में बहुत सारे फॉर्म आए हैं जिन्हें रात में पूरा करना है क्योंकि काम का बोझ अधिक होने के कारण दिन में साइट काम नहीं कर रही है इसलिए रात में प्रयास करना पड़ेगा। कुछ दिन भगवान बहुत मदद करते हैं और कुछ दिन हम सब खाली हाथ रह जाते हैं लेकिन यह देखकर अच्छा लगता है कि काम फिर से आने लगे हैं जिसमें कुछ नए काम भी शामिल हो रहे हैं जिनका अभी अनुभव नहीं है लेकिन अनुभव में कोई कमी नहीं आई है इसीलिए आपसे बात करके अच्छा लगता है क्योंकि भगवान ने हमेशा रोजाना की दिनचर्या से एक दिन ज्यादा दिया है मैं हमेशा उनका शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उनके बिना हमारा जीवन बेकार है इसलिए जब भी कुछ होता है तो मैं भगवान को याद करता हूं और आगे बढ़ जाता हूं।।

Morning time.

IMG_20250216_073130753.jpg
The house is being cleaned in the morning.

सुबह रविवार का दिन था मैंने सोचा कि कुछ देर और सो जाता हूं क्योंकि अभी जागना जरूरी नहीं है लेकिन तब याद आता है की दिनचर्या खराब हो सकती है इसलिए मैं जाकर कमरे से बाहर आया और अपनी लेकर रखो कुछ देर बाद मैंने अपना बयान शुरू कर दिया व्यायाम करने के बाद मैं दूध लेने जाता हूं वहां से आज दूध कम लेकर आया सिर्फ 2 लीटर दूध लेकर आया हूं फिर मैं खेत में जाने की तैयारी कर रखी है इसलिए पहले कम कपड़े पहनता हूं और फिर मैं खेत में निकल जाए निकालने की तैयारी कर रहा हूं लेकिन तभी देखा हूं कि घर की सफाई हो रही है तो मुझे थोड़ी देर रुकना होगा मैं सब कार्य का बता रहा हूं कि ऐसे ऐसे सबको घर में सफाई करनी है क्योंकि मैं दोपहर के बाद अपने घर की सफाई करता हूं लेकिन कुछ सफाई करता पहले ही सुबह जल्दी साफ करना शुरू कर देते हैं इसलिए मुझे उन्हें कार्य देना जरूरी है फिर मैंने उन्हें कार्य दिया और वहां से खेत के लिए निकल जाता हूं।

IMG_20250216_074034793.jpg
Beautiful garden in the house on the way to the farm.

मुझे खेतों में जाना पसंद है लेकिन मैं हमेशा रविवार के दिन ही जाता हूं क्योंकि एक दिन ही अवकाश रहता है बाकी दिन स्कूल में बच्चों को पढ़ने में वक्त चला जाता है तब मैं रास्ते से बाहर ही निकला था कि मैंने देखा कि एक घर के बाहर बहुत ही सुंदर बेल लगी हुई है यह नारंगी रंग की है लेकिन यह बहुत ही खूबसूरत है क्योंकि इसमें कई रंग एक साथ दिखाई देते हैं मुझे लगता है कि 15 से 20 बच्चे एक साथ फूलों की पंखुड़ियां खिलती रहती है और यह हमेशा फरवरी और मार्च के महीने में ही देखने को मिलती है क्योंकि इससे पहले मैंने कभी नहीं खेलते हुए देख फिर मैं खेतों में चला जाता हूं खेत में पहुंचने में लगभग मुझे 15 से 20 मिनट लगते हैं तब मैंने देखा कि मेरी गेहूं की फसल भी अच्छी हो गई है फिर वहां पर खेतों में थोड़ी देर बैठता हूं और फिर मैं घर के लिए वापस आता हूं वापस आने में मुझे आधा घंटा लग जाता है।

IMG_20241231_175915137.jpg
I am buying goods from Meerut city.

फिर मैं घर पहुंच गया घर पहुंचने के बाद मैंने अपना नाश्ता किया आज नाश्ते में आलू के पराठे और दूध है और फिर मैं अपने कपड़ों प्रेस करता हूं मैं साथ जोड़ी कपड़ों पर प्रेस करके पूरी तरह कमरे की अलमारी में लगा दिए हैं कुछ देर बाद में अपने गाड़ी की धुलाई करता हूं लेकिन देखता हूं धूल ज्यादा हो रही है मेरे पास मशीन नहीं है तब मैं रितु को कहा कि आपको खतौली शहर जाना था आपको कुछ सामान लेकर आना है वह कहती हां जी तो मैं उसे लेकर जाता हूं उसे समान के लिए दुकानदार के पास स्थान पर छोड़ देता हूं और फिर मैं दुकान पर पहुंचता हूं वहां से सामान लेने के बाद में घर जा रहा हूं घर जाने के बाद मैं अच्छी तरह कर की सफाई की फिर मैं स्कूटर की सफाई की करने के बाद मुझे 1 घंटे से 2 घंटे लग जाते हैं 1:00 बज गया जब मैं रितु को कहा कि भोजन तैयार है वह कहती कि भोजन तैयार है फिर मैं भोजन किया और स्नान करने के लिए मैं उनके बाद में मेरठ शहर जा रहा हूं वहां से कुछ सामान खरीद फिर दूसरी जगह गया वहां पर चीज देखी लेकिन कुछ नहीं मिली कहीं दुकान खोजी लेकिन वह सामान नहीं मिला इसलिए मैं फिर वापस कर जा रहा हूं।

IMG_20250216_195245957.jpg
Buying vegetables for home at night.

सात बज चुके हैं तब मैं मेरठ शहर से अपना सामान लिया और घर के लिए निकल गया लेकिन पूजने में लगभग 30 से 35 मिनट लग जाते हैं ऑफिस पहुंचा और पहुंचने के बाद मैं ऑफिस की सफाई की अच्छी तरह सफाई करने के बाद मैंने कुछ प्रिंट निकाले लेकिन अभी भी कॉटेज प्रॉब्लम कर रही है लेकिन मुझे लगता है कि यह प्रॉब्लम अभी नहीं जाएगी इसलिए मैं समस्या पढ़ती तो मैं इसके लिए कल के लिए रोक दिया है क्योंकि अभी मैं एक या दो दिन बाद इसे देखूंगा फिलहाल अभी जो काम चल रहा है उसका भी फोकस करता हूं फिर मैं घर जाने की तैयारी कर रहा हूं तब मैं सब्जी की दुकान पर गया और वहां पर कुछ सब्जियों खरीदी जिसमें मैंने टमाटर आदि किलो गाजर आधी किलो और गोभी आधी किलो लिए जिसमें सभी मूल्य ₹20 किलो है लेकिन सारा सामान मुझे ₹60 में मिल जाता लेने के बाद मैंने अपनी स्कूटर में रखा और उस घर जा रहा हूं स्कूटर भी काफी डिस्चार्ज हो गया है क्योंकि इसमें बैटरी से स्कूटर चलता है तो मुझे जाकर इस पर चार्जिंग लगाना होगा तब मैं घर पहुंचा और चार्जिंग पर स्कूटर लगा दिया कुछ देर बाद में कमरे में जाता हूं वहां पर आप मुंह धोए और कमरे में बैठ गया और फिर मैंने अपना भोजन कर रहा हूं रात के भोजन में खिचड़ी और रोटी है।

Photos captured by@ahlawat
Diary Game: Season-6Learn something new here everyday, I invite you all to check out the post. In which I am telling about the program from morning to night in my post.
Camera DeviceNothing Rear Camera 12MP
LocationIndia
I hope you like this.Thanks for reading. You are all welcome..

Coin Marketplace

STEEM 0.17
TRX 0.24
JST 0.034
BTC 96484.42
ETH 2765.60
SBD 0.65